एक एसडीएम (SDM) को देर रात सरकारी टीचर के घर जाना भारी पड़ गया. देर रात अपनी कार से एसडीएम जैसे ही सरकारी टीचर के घर मे घुसे पड़ोसियों ने घर के बाहर ताला लगाकर दोनों को बंद कर दिया. इस बीच एसडीएम ने पुलिस को बुलाकर घर से मुंह छुपाकर निकल गए. लेकिन सरकार ने सरकारी टीचर व एसडीएम को निलंबित कर दिया. हालांकि एसडीएम अपने आप को बदमान करने की बात बता यह कह रहे थे कि वो तो उस रात सोजत में थे. लेकिन राज्य सरकार के निलंबन के बाद घटना पर मोहर लग गई.
राजस्थान पाली जिले के मारवाड जंक्शन उपखंड अधिकारी अजय कुमार को निलंबित कर दिया गया है. उनका मुख्यालय जयपुर कर दिया गया है. मंगलवार से उन्हें हर रोज जयपुर आकर हाजिरी देनी होगी. दरअसल अजय कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं पाली के गुडा मोकम सिंह गांव का यह वीडियो है. वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है. गांव में रहने वाली एक सरकारी टीचर के यहां पर अजय कुमार कई बार आते-जाते रहे हैं. वे देर रात को अपनी कार लेकर आते हैं और उसके बाद सुबह जल्दी निकल जाते हैं.
टीचर बोली घर में कोई नहीं गेट खोल दो… लेकिन
इसकी जानकारी गांव वालों को मिली तो गांव वालों ने शुक्रवार को खेल कर दिया. गांव वालों ने शुक्रवार रात को टीचर के घर को बाहर से बंद कर दिया. जैसे ही अजय कुमार अपनी कार से आए और अंदर चले गए. उसके बाद गाड़ी की हवा भी निकाल दी. शनिवार सुबह जब महिला शिक्षिका ने गांव वालों से कहा कि कोई नहीं है दरवाजा खोल दो, गांव वालों को पुलिस की धमकी दी तो गांव वालों ने बाहर से कुंदी खोल दी.
हालांकि, गांववाले फिर निगरानी करते रहे, जिसके चलते एसडीएम करीब 16 घंटे तक महिला टीचर के घर में बंद रहे. फिर दोपहर को जोजावर थाना पुलिस सादी वर्दी में मौके पर पहुंची और एसडीएम को अपने साथ ले गई. इस दौरान एसडीएम मुंह पर रूमाल बांधे नजर आए थे. जब एसडीएम सरकारी टीचर के घर से बाहर निकले तो गांव वालों ने उनका ताली बजाकर स्वागत किया.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Ola Electric की नई रिमूवेबल बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ B2B सेगमेंट में एंट्री, जल्द लॉन्च होगा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर…
- CG News: मनियारी नदी में दिनदहाड़े हो रहा अवैध रेत खनन, जिम्मेदारों की चुप्पी पर उठे सवाल
- AAP स्थापना दिवस पर बोले केजरीवाल. हर साजिशों के बाद भी आप ने दिया मॉडल ऑफ गर्वनेंस
- सासाराम के प्रधान डाकघर पहुंची CBI की टीम, लाखों रुपए गबन मामले में शुरू की जांच
- रैपर Raftaar ने Arijit Singh को लेकर किया बात, कहा- वो हम जैसे 100 को …