
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में मंगलवार को एक बस भीषण सड़क हुआ है. जहां भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों को ले जा रही बस खाई में गिर गई. हादसे में 6 जवान के शहीद होने की जानकारी मिली है. वहीं घटना में 32 जवान घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद जम्मू कश्मीर के राज्यपाल और कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर दुख जताया है.
जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, चंदनवाड़ी के पास बस दुर्घटना की खबर से दुख हुआ. इसमें हमने अपने बहादुर आईटीबीपी जवानों को खो दिया. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना. घायल जवानों की हर संभव सहायता दी जा रही है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में आईटीबीपी के 39 जवानों से भरी बस के खाई में गिरने की खबर बेहद दुखद है. मैं घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने और शहीद जवानों की आत्मा की शांति की कामना करता हूं और शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक