अमित शर्मा,श्योपुर। देश-प्रदेश की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी कागजी तौर पर बढ़ रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. आज के इस दौर में महिलाएं चुनाव भले ही जीत जाती हैं, लेकिन जब राजनीतिक क्षेत्र में काम करने और सम्मान पाने की बात आती है, तो पुरुष उन्हें पीछे कर खुद आगे खड़े हो जाते हैं. जिसकी बानगी श्योपुर जिले में बार-बार देखी जा रही है. जहां महिला जनपद सदस्यों की जगह उनके पतियों ने शपथ ली.

दरअसल मामला विजयपुर विकासखण्ड मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित हुए नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष और सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का है. जिसमें वार्ड 14 से चुनाव जीतने वाली महिला जनपद सदस्य टीनू शर्मा की जगह उनके पति अजय शर्मा ने, वार्ड 18 की सदस्य सुनीता कुशवाह की बजाए उनके पति भोगीराम कुशवाह और वार्ड 23 की सदस्य अनीता कुशवाह की जगह उनके पति मुकेश कुशवाह ने शपथ ग्रहण किया.

भोपाल से लगा ये गांव हुआ जलमग्न VIDEO: घर-स्कूल, दुकानें और ट्रांसफार्मर भी पानी में डूबे, 48 घंटे से ज्यादा समय से टूटा संपर्क, बाढ़ जैसे हालात

खास बात यह रही कि शपथ ग्रहण समारोह में विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा और जनपद सीईओ बलवीर सिंह कुशवाहा भी शामिल हुए. जो सब कुछ देखते हुए भी खामोश रहे. हैरत की बात यह है कि विजयपुर जनपद के सीईओ वलबीर कुसबाह शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नव निर्वाचित सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस को गणतंत्र दिवस बता रहे थे. महिला जनप्रतिनिधियों की जगह उनके पतियों को शपथ दिला कर शासन के नियमों को ही भूल गए.

MP की बेटी ने इटली में लहराया परचम: अन्तर्राष्ट्रीय ब्रिज प्रतिस्पर्धा में कल्पना ने जीता गोल्ड, गांव में खुशी का माहौल

बता दें कि इस बार हाल ही में आयोजित हुए जनपद सदस्य के चुनाव में विजयपुर जनपद क्षेत्र के 25 वार्डों से 13 वार्डो पर महिला जनपद सदस्य चुनाव जीतकर आई हैं. लेकिन इस शपथ ग्रहण समारोह में एक भी महिला सदस्य शामिल नहीं हुई. सिर्फ पुरुष जनप्रतिनिधि और महिला प्रतिनिधियों के पति ही शामिल हुए. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं. फिर भी जिम्मेदार अधिकारी झूठ बोलकर अपनी लापरवाही को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं.

विजयपुर इलाके में महिला जनप्रतिनिधियों की जगह उनके पतियों द्वारा शपथ ग्रहण करने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी विजयपुर इलाके की पुरा ग्राम पंचायत में भी महिलाओं की जगह उनके पतियों द्वारा शपथ ली गई थी. अब विजयपुर जनपद सीईओ बलवीर सिंह कुशवाह सफाई दे रहे है कि शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व के जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया था. इसलिए महिलाओं के पतियों को शामिल कर लिया गया है. उनका कहना है कि इस शपथ ग्रहण समारोह में 6 महिला जनपद सदस्य भी शामिल हुई है. सीईओ साहब कुछ भी सफाई दें, लेकिन हकीकत यह है कि इस कार्यक्रम में एक भी महिला सदस्य शामिल नहीं हुई. वीडियो इसका प्रमाण भी दे रहा है. अब देखना होगा कि खबर दिखाए जाने के बाद जिम्मेदारों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus