बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों सियासी मौसम करवटें बदल रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने के बाद अब नेता प्रतिपक्ष बदले जाने की भी चर्चा सियासी बाजार में उबाल मार रही है. बदलाव को लेकर बैठकों का दौर जारी है. 2023 के मद्देनजर बीजेपी अपनी जमीन मजबूत करने बड़े फैसले ले रही है. ऐसे में कई नेताओं की सांसें हलक पर अटकी हुई है, जबकि बदलाव के बयार भी रफ्तार में है. कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान कल नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लगा सकता है. नामों की लंबी कतार को छानने सियासी छन्नी भी तेजी से चल रही है, जिससे छनकर जल्द नाम बाहर आएगा.
इसी कड़ी में आज बिलासपुर में धरमलाल कौशिक ने नेता प्रतिपक्ष बदले जाने की कयासों के बीच बड़ा बयान दिया है. धरमलाल कौशिक ने कहा कि कल रायपुर में विधायक दल की बैठक है. विधायक दल की बैठक में जो होगा पता चल जाएगा. हम भी यही हैं, आप भी यही हैं.
वहीं बड़े नेताओं के फेरबदल के सवाल पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कल रायपुर में बहुत सारी बैठकें लेने के बाद जो चर्चा होगी, वो सबके सामने होगा. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि भाजयुमो द्वारा 24 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की भी जानकारी दी.
इन नामों पर चर्चा
इतना ही नहीं जानकारी तो ये भी है कि नए नेता प्रतिपक्ष को चुनने के लिए भाजपा के विधायक 2 खेमे में बंट चुके हैं. एक खेमा चाहता है कि शिवरतन शर्मा, नारायण चंदेल और अजय चंद्राकर को बनाया जाए. वहीं दूसरा खेमा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह या बृजमोहन अग्रवाल को नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहता है.
ऐसे में देखने वाली बात ये भी होगी कि भाजपा आलाकमान दिल्ली से किस नाम पर मुहर लगाकर डी. पुरंदेश्वरी को भेजेगा. बताया जा रहा है कि नारायण चंदेल का नाम टॉप लिस्ट पर है, जिसको लेकर कल फैसला होना है.
बता दें कि इसके पहले छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बदलाव 9 अगस्त को किया गया. जिसके बाद विष्णुदेव साय को हटाकर भाजपा आलाकमान ने अरूण साव को जिम्मेदारी सौंपी गई. इस बदलाव के बाद ही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने दिल्ली पहुंचे थे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक