आपने आज तक संस्कृत और हिंदी में सत्यनारायण कथा सुनी होगी. लेकिन सोशल मीडिया में तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पंडित जी अंग्रेजी कथा सुनाते नजर आ रहे हैं. वहीं, उनके आसपास कुछ लोग खूब ध्यान लगाकर उनकी बातों को सुन भी रहे हैं. वीडियो को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह साउथ इंडिया के किसी घर का है.

 मालूम हो कि श्रावण के पवित्र महीने में सत्यनारायण पूजा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. हर साल श्रावण के दौरान कई घरों में सत्यनारायण पूजा कराई जाती है. सत्य को नारायण रूप में पूजना ही भगवान श्री सत्यनारायण की पूजा है. सबसे प्रतिष्ठित व्रत कथा के रूप में भगवान श्री सत्यनारायण व्रत कथा बताई गई है. कहा गया है कि संसार में नारायण ही सत्य हैं, बाकी सब माया है.