दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश के सागर में दर्दनाक हादसा हो गया। यहांं मैजिक वाहन पलटने से 18 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से 13 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों का इलाज जारी है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

मां ज्वाला मुखी और दुर्गा के खिलाफ फेसबुक में अभद्र टिप्पणी: हिंदू समाज के लोगों में फूटा गुस्सा, चक्का जाम कर किया प्रदर्शन, आरोपी गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार, सभी वॉटरफॉल घूमने गए थे। वापस लौटते समय उनकी मैजिक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। राहतगढ़ बेगमगंज मार्ग पर मजार के पास मैजिक पलट गई। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। 18 बच्चे जख्मी हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने उनको तत्काल राहतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 13 बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उनको जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया।

VIRAL VIDEO: मुकुट उतारकर ‘भारत माता’ को पहनाई इस्लामिक ‘टोपी’, हिंदू महासभा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

वॉटरफॉल घूमकर वापस आ रहे थे

इस हादसे में जख्मी हुए बच्चे वॉटरफॉल घूमकर वापस आ रहे थे, तभी राहतगढ़ थाना इलाके के बेगमगंज रोड पर मजार के पास उनकी गाड़ी पलट गई। हादसा कैसे और क्यों हुआ अभी इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन बच्चों को गंभीर चोटे आई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

जल्दबाजी में युवक ने जोखिम में डाली खुद की जान: पुल पार करते समय पानी के तेज बहाव में बहा, मना करते रह गए ग्रामीण

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus