आकाश श्रीवास्तव, नीमच। एक तरफ सरकार ग्रामीण इलाकों में सड़कों का जाल तैयार कर रही है, लेकिन इन सड़कों पर क्षमता से अधिक भारी वाहनों के चलने से
ग्रामीण इलाके की सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं। यही हाल नीमच जिले के ग्राम नागदा की सड़क का है।

सड़क हादसा: मैजिक वाहन पलटने से 18 बच्चे घायल, 13 की हालत गंभीर

जावद तहसील के ग्राम नागदा में रेत से भरे ओवरलोडेड डंपरों के परिवहन के कारण गांव की सड़कें जर्जर हो गई हैं। इससे ग्रामीणजनों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मंगलवार को परेशान ग्रामीणों ने चक्का जामकर दिया और डंपरों को गांव से गुजरने नहीं दिया।

VIRAL VIDEO: मुकुट उतारकर ‘भारत माता’ को पहनाई इस्लामिक ‘टोपी’, हिंदू महासभा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

ग्रामीणों का आरोप है कि ओवरलोडेड रेत से भरे डंपर के परिवहन के चलते गांव की सड़कें जर्जर हो गई हैं। रोजाना निकलने वाले ओवरलोड डंपर की वजह से सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इससे गांव में अब स्कूल वाहन भी नहीं आ पा रहे हैं। बच्चे अब स्कूल भी नहीं जा पा रहे।

ग्रामीणों ने बताया कि डंपर चालक मध्यप्रदेश- राजस्थान बॉर्डर पर स्थित आरटीओ बैरियर पर लगने वाली हजारों रुपए की रॉयल्टी बचाने के चक्कर में गांव की सड़कों से गाड़ी निकाल रहे हैं और इससे सड़कें जर्जर हो रही है। ग्रामीणों ने अवैध भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने की प्रशासन से मांग की है।

जल्दबाजी में युवक ने जोखिम में डाली खुद की जान: पुल पार करते समय पानी के तेज बहाव में बहा, मना करते रह गए ग्रामीण

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus