मनीष मारू/मनीष राठौर, आगर मालवा/राजगढ़। एमपी में हो रही बारिश अब आफत की बारिश बन गई है। लगातार बारिश के कारण नर्मदा, चंबल, बेतवा, ताप्ती, शिप्रा उफान पर हैं। छोटी नदियां और नाले भी उफान पर है। कई बांधों के गेट खोलने पड़ गए हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। मौसम विभाग ने एमपी में अगले 24 घंटे में कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसे देखते हुए उन जिलों के प्रशासन ने स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। आगर-मालवा और राजगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों ( सरकारी और प्राइवेट) को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

BIG NEWS: MP में तहसीलदार और पटवारी लापता, बीती रात घर से कार में बैठकर पार्टी करने निकले थे, अब तक नहीं मिला कोई सुराग

राजगढ़ में राजगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी ने 17 अगस्त (बुधवार) को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। लगातार हो रही बारिश के चलते कल अवकाश घोषित किया गया है। जिले में अतिवृष्टि के मद्देनजर बच्चों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को देखते हुए डीईओ ने यह फैसला लिया है। आदेश के तहत जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई आईसीएसई से संबंधित समस्त स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

MP की बेटी ने ‘माउंट एल्ब्रुस’ किया फतहः छिंदवाड़ा की पर्वतारोही भावना डेहरिया ने 15 अगस्त को यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा, ‘माउंट एवरेस्ट’ और ‘माउंट किलिमंजारो’ भी कर चुकी है फतह

आगर मालवा में भी भारी बारिश की संभावना के चलते जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, केंद्रीय, सीबीएसई बोर्ड के प्राथमिक, माध्यमिक, हाइस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल में कल 17 अगस्त को विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा। जिला शिक्षा अधिकारी नेआयुक्त भोपाल से वायरलेस पर मिले संदेश के बाद आदेश जारी किया है।

EXCLUSIVE: MP के सरकारी स्कूल में दलित बच्चों से धुलवाया बर्तन, स्वतंत्रता दिवस के दिन शिक्षा के मंदिर में हुआ सौतेला व्यवहार, वीडियो बनाने वाले को मिल रही धमकी

इन जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया

इधर मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। कई ज़िलों में बारिश को लेकर येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा रायसेन समेत 1 दर्जन से भी ज़्यादा ज़िलों में यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं राजगढ़, मंदसौर, उज्जैन और शाजापुर में बारिश कर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है। जबकि नीमच, देवास, इंदौर, बड़वानी और धार में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

भोपाल में सड़क पर अंतिम संस्कार: कीचड़ से सनी सड़क में लोगों ने बनाया टीन का शेड, फिर किया अंतिम संस्कार, देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus