पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबन्द। रायपुर में आयोजित क्षेत्रीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-19 वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गरियाबन्द के उत्कर्ष गजेंद्र का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. प्रतियोगिता दुर्ग में 3 सितम्बर से आयोजित है.
गरियाबन्द जिला बैडमिंटन टीम के मैनेजर गिरीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श विद्यालय रायपुर में शालेय क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबन्द एवं महासमुंद जिले के 134 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल मजरकटा (गरियाबन्द) के खिलाड़ी उत्कर्ष गजेंद्र ने 19 वर्ष आयु बालक वर्ग में लगातार 4 मैचों में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर 3 सितम्बर से दुर्ग में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये अपना स्थान बनाया.
उत्कर्ष गजेंद्र के राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिये चयन होने पर जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्याम चंद्राकर, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी आरपी दास, सहायक जिला खेल अधिकारी यूएस नेताम, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक लखन लाल साहू, ब्लॉक नोडल संजीव साहू, जिला बैडमिंटन टीम के प्रबन्धक एवं कोच गिरीश शर्मा , नगर के खेल प्रेमियों एवं बैडमिंटन खिलाड़ियों ने बधाई दी है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक