विश्व पर्यावरण दिवस पर कांग्रेसियो का अनोखा विरोध
निगम आयुक्त संग कर्मियों को निःशुल्क वितरित किये मास्क
रायपुर के प्रदूषण को बताया घातक
निगम आयुक्त संग कर्मियों को निःशुल्क वितरित किये मास्क
रायपुर के प्रदूषण को बताया घातक
रायपुर/विश्व पर्यावरण दिवस पर रायपुर के बढ़ते प्रदूषण से चिंतित कांग्रेसियो ने सरकार में बैठे जिम्मेदार लोगों को खत के साथ गुलाब का फूल और मास्क देकर जिम्मेदारी का एहसास कराया।रायपुर के प्रदूषण को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व के देशों की तुलना में सबसे ज्यादा प्रदूषित 20 शहरो की सूची में रखा है वही देश मे भी रायपुर की गिनती अतिप्रदूषित 10 शहरो में एक है।शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने रायपुर के प्रदूषण को जड़ से खत्म करने सरकार के नुमाइंदो को पत्र लिखा एवं नगर निगम के सामान्य सभा की बैठक में शामिल होने आ रहे भाजपा के पार्षदों ,निगम कर्मियों को निःशुल्क मास्क वितरित किया।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने बताया कि रायपुर का प्रदूषण का स्तर घातक हो गया है प्रदूषण के कारण कई प्रकार की संक्रमित बीमारियां घर घर पहुंच रही है जिसे रोकने की जिम्मेदारी जिन पर है वे कमीशनखोरी और भष्ट्राचार की काली पट्टी आंख में बांधकर गांधारी की भूमिका निभा रहे है।भाजपा की कमीशनखोरी ने रायपुर के15 लाख आबादी का जीना दूभर कर दिया है।घर के भीतर रहो या बाहर निकलो प्रदूषण का जिन्न साथ नही छोड़ता है।उद्योगों से निकलने वाली धूल डस्ट युक्त जहरीली काली धुंआ हो या फर्राटे से धुआं फेकती हुई मोटर गाड़िया हो वही निर्माण कार्यो से निकलने वाले रेतीली धूल मुँह चिढ़ाते हुये सब आम व्यक्तियों को परेशान कर रहा है ओर इन सबको रोकने की जिम्मेदारी जिन पर है वे वीआईपी गाड़ियों में शीशा चढ़ाकर जनता से आंख चुरा रहे है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ,विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू संसद ताम्रध्वज साहू,मोहम्मद अकबर ,रामगोपाल अग्रवाल किरणमई नायक ने कार्यकर्ताओं के हाथों से एक लिफाफा में प्रदूषण मुक्त बनाने लिखा हुआ खत ,गुलाब का फूल के साथ मास्क रखकर राज्यपाल,मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह,विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल गृहमंत्री रामसेवक पैकरा,पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत ,मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सांसद रमेश बैस, विधायक श्रीचन्द्र सुंदरानी,दयालदास बघेल,अमर अग्रवाल,प्रेम प्रकाश पाण्डेय, केदार कश्यप,महेश गागड़ा,रमशीला साहू,पुन्नू लाल मोहिले,भैया लाल रजवाड़े,अजय चंद्राकर,के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कोशिक के पास भेजा।उन्होंने बताया कि निगम आयुक्त बंसल को भी गुलाब का फूल और मास्क वाला लिफाफा भेंट किया गया। खत में पर्यावरण दिवस की शुभकामनाओं के साथ रायपुर को प्रदूषण मुक्त का आग्रह किया गया है। मास्क वितरण करने धनंजय सिंह ठाकुर,सुनीता शर्मा,आशा चौहान,मुन्ना मिश्रा, राजेश बघेल,पूजा देवांगन, अमित शर्मा, वेद प्रकाश,निर्मल पांडेय ,एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे।