रायपुर- वैसे तो छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल हैं, लेकिन लगता है कि आगामी चुनाव में प्रत्याशी चयन का जिम्मा उनके पिता नंदकुमार बघेल ने ले लिया है. शायद यही वजह है कि नंदकुमार बघेल ने कांग्रेस ओबीसी विभाग में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर 36 उम्मीदवारों की सूची सौंपी है. ताम्रध्वज साहू को सौंपी गई सूची में नंदकुमार बघेल ने लिखा है कि सामान्य वर्ग की 51 सीटों में से 39 सीट पिछड़ा वर्ग को दिया जाए. शेष 12 सीट अल्पसंख्यक औऱ अगड़ों को दिया जाए.
नंदकुमार बघेल पिछड़ा वर्ग समाज के बड़े नेता के तौर पर भी पहचाने जाते हैं और सामाजिक राजनीति में सक्रिय हैं. राजनीतिक गलियारों में यह बात समय-समय पर चर्चा का विषय बनती रही है कि नंदकुमार बघेल कांग्रेस की टिकट को लेकर प्रदेशभर में सक्रिय हैं. हालांकि उनकी इस सक्रियता से प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल इत्तेफाक नहीं रखते.
छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग मतदाता जागृत मंच के अध्यक्ष की हैसियत से लिखी गई नंदकुमार बघेल की सिफारिश चिट्ठी में यह भी कहा गया है कि पिछड़ा वर्ग से जुडे जिन प्रत्याशियो ंके नाम की अनुशंसा की गई है, इनके अलावा भी यदि संगठन की दृष्टि में कोई योग्य उम्मीदवार है, तो उनका चयन कर लिया जाए.
नंदकुमार बघेल ने जो सूची ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू को सौंपी है. उनमें-
बसना- देवेंद्र बहादुर सिंह- आदिवासी
खल्लारी- द्वारिका यादव- यादव
चंद्रहास साहू- तेली
महासमुंद – विनोद चंद्राकर- कुर्मी
अग्नि चंद्राकर – कुर्मी
राजिम- बाबूलाल साहू- तेली
राजेंद्र भारती – कुर्मी
अनिल साहू – तेली
अमितेष शुक्ला
कुरूद – लक्ष्मीकांता हेमंत साहू – तेली
लेखराम साहू – तेली
नीलम चंद्राकर – कुर्मी
निशु चंद्राकर – कुर्मी
अभनपुर – धनेंद्र साहू – तेली
रायपुर ग्रामीण- सत्यनारायण शर्मा – ब्राह्मण
अजय साहू – तेली
रूपेंद्र चंद्राकर – कुर्मी
धरसींवा – देवव्रत नायक – कुर्मी
चोवा वर्मा – कुर्मी
भाटापारा – गोपाल साहू – तेली
बलौदाबाजार – जनक वर्मा – कुर्मी
कालीन्द्री वर्मा – कुर्मी
सोनी शारदा – सोनी
बेमेतरा – आशीष छाबड़ा – पंजाबी
देवव्रत वर्मा – कुर्मी
तोरण नायक – कुर्मी
साजा – जितेंद्र साहू – तेली
दुर्ग ग्रामीण – प्रतिमा चंद्राकर – कुर्मी
दुर्ग शहर – अरूण वोरा – ब्राह्मण
राजेंद्र साहू – तेली
वैशालीनगर – देवेंद्र यादव – यादव
भिलाई नगर – जगनीक यादव – यादव
नीता लोधी – लोधी
बदरूद्दीन कुरैशी – मुस्लिम
ये वो नाम हैं, जिन्हें नंदकुमार बघेल ने अपनी सूची में शामिल किया है. ताम्रध्वज साहू को दी गई इस सूची में यह बात साफ तौर पर उल्लेखित की गई है कि इस सूची को नंदकुमार बघेल द्वारा तैयार किया गया है औऱ यह ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारार्थ प्रस्तुत है.