![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Police Nagin Dance: उत्तर प्रदेश का पुलिस विभाग आए दिन अपने नए-नए कारनामों के लिए सुर्खियों में रहता है. ऐसे में एक बार फिर यूपी पुलिस का एक वायरल वीडियो चर्चा चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं. जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि, सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहो है. जिसमें उत्तरप्रदेश के कुछ पुलिसकर्मी अपनी वर्दी में नागिन डांस करते हुए दिख रहे हैं. जानकारी के अनुसार यह वीडियो पीलीभीत की पूरनपुर कोतवाली पुलिस स्टेशन का है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/naag_2-1.jpg?w=1024)
दरअसल, 76वें स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया गया. इस मौके पर पुलिस विभाग ने भी आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस मौके पर पूरनपुर कोतवाली का एक वीडियो सामने आया, जिसमें पुलिस वाले मस्ती के मूड में नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, वीडियो में एक इंस्पेक्टर को सपेरे की भूमिका निभाते हुए दिखाया गया है, जबकि दूसरे को नागिन डांस करते हुए दिखाया गया है. इस दौरान अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल हुए और सभी ने एक साथ डांस किया. पूरनपुर कोतवाली के एक पुलिसकर्मी ने बताया कि नागिन डांस का वीडियो वायरल तो हुआ है लेकिन इसे लेकर कोई शिकायत नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने इस संबंध में शिकायत की तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक