रोहित कश्यप, मुंगेली. जिले में विकास की एक और कड़ी जुड़ गई. आजादी की अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के अंतिम दिन 17 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम परिसर में कलेक्टर राहुल देव और नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर 51 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया.
कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि आज हर्ष का विषय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के अंतिम दिन बहुत ही कम समय में 51 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया गया. यह राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश प्रेम की भावना को चिरस्थाई प्रदान करेगा. उन्होने कहा कि शहीद जवानों की स्मृति को सहजने के लिए यहां शीघ्र ही शहीद स्मारक का निर्माण भी किया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि जिले में लगातार विकास के कई कार्य किए जा रहे हैं, जो जिले के लिए यादगार साबित होगा. उन्होंने 51 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज के लोकार्पण के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी. नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने कहा कि जिले में दिन प्रतिदिन विकास के नए आयाम गढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से आज जिला मुख्यालय में 51 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा का लोकार्पण किया गया, जो जिले के लिए गौरव की बात है.
इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, मुंगेली एसडीएम अमित कुमार, नगर पालिका परिषद मुंगेली मुख्य नगर पालिका अधिकारी जेबी सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक