नेहा केशरवानी, रायपुर. राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित ने देवभोग दूध की कीमत बढ़ा दी है. देवभोग दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया गया है. इससे आधा लीटर का पैकेट जो पहले 25 रुपये में मिलता था वो अब 26 रुपये का हो गया है. वहीं 1 लीटर देवभोग दूध पैकेट की कीमत 52 रुपये हो गई है.

बता दें कि बीते दिनों ही अमूल और मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ाए हैं. जिसके बाद से अब देवभोग दूध के दाम भी बढ़ गए हैं. आज से नए कीमत पर दूध मिलेगा. इनके कीमत इस प्रकार हैं-

  • देवभोग 1 लीटर – 52 रुपये
  • देवभोग सुप्रीम 500ml – 28 रुपये
  • देवभोग पावर 500ml 26 रुपये
  • देवभोग हेल्थ 500ml 23 रुपये
  • देवभोग हेल्थ 200ml 9 रुपये
  • इन सभी दूध के पैकेट के दाम में 1-2 रुपये बढ़े हैं.

देवभोग सप्लायर के मुताबिक देवभोग दूध की सप्लाई निजी सेक्टरों में बढ़ गई है. जिसके कारण दाम बढ़े हैं. देवभोग दूध की शुरुआत 16 रुपये 500ml से हुई थी. दुकानदार के मुताबिक पहले साल-डेढ़ साल में दूध के दाम बढ़ते थे, लेकिन अब हर महीने दाम बढ़ रहे हैं. ग्राहक इससे बिचकते हैं. अमूल दूध के रेट जब-जब बढ़े हैं, तब-तब देवभोग ने भी अपना रेट बढ़ाया है.
ग्राहकों के मुताबिक हर दिन सबके दाम बढ़ रहे हैं, अमूल दूध हम 19 रुपये में खरीदते थे आज 26 रुपये में मिल रहा है. पहले देवभोग के दाम कम थे तो इसे ही लेते थे, अब इसके दाम भी बढ़ गए हैं. गौरतलब है कि राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ रोजाना 70,000 दूध के पैकेट का निर्माण करता है. जो पूरे छत्तीसगढ़ में सप्लाई किया जाता हैं.

इसे भी पढ़ें :