नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने निशाने पर लिया है. उन्होंने सीबीएसई परीक्षा पर्चा लीक मामले को लेकर मोदी पर दूसरी बार हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने किताब लिखी, – एग्ज़ाम वारियर’ – जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि परीक्षा में तनाव से कैसे बचा जाए.

राहुल ने कहा कि अब ‘एग्जाम वारियर-टू’ आएगी. जो विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों बताएगी कि परीक्षा का पर्चा लीक होने पर पैदा होने वाले तनाव से कैसे बचा जाए.

इससे पहले राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीबीएसई लीक के मामले में तुकबंदी लिखकर अटैक किया था. उन्होंने मोदी को वीक चौकीदार कहा था.