दीपक ताम्रकार,डिंडोरी। मप्र के आदिवासी जिले डिंडोरी में डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है. अब तक तीन दिनों में 3 ग्रामीणों की डायरिया से मौत हो गई है. जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. 5 ग्रामीणों का जिला चिकित्सालय डिंडोरी में इलाज चल रहा है. सूचना पर स्वास्थ्य विभाग का अमला जागा है और ग्राम मढियारास रवाना हो रहा है.

दरअसल डिंडोरी जनपद क्षेत्र की ग्राम मढियारास में बीते 1 सप्ताह से लक्ष्मण मड़वा में स्थापित PHE विभाग के नल से गंदे पानी पीने से डायरिया धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा था. जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक तीन ग्रामीणों की मौत उल्टी दस्त से बीते 3 दिनों में हो गई.

MP में मानवता शर्मसार: मुक्तिधाम नहीं होने से बारिश के बीच तिरपाल लगाकर किया गया अंतिम संस्कार, VIDEO वायरल

ग्रामीण नर्मदा प्रसाद की माने तो मरने वालों में कल्लू प्रसाद, रमेश सिंह सहित एक महिला भूला बाई शामिल है. वही राजकुमार, रूकमणि बाई, सुनीता बाई, सरोज बाई, रामकली बाई और एक बच्चे का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है.

ब्राह्मणों पर प्रीतम लोधी का विवादित बयान: नेता प्रतिपक्ष गोविंद बोले- राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करे सरकार, लोधी ने दी सफाई, भाजपा ने भोपाल किया तलब

हालांकि यह पुष्टि ग्रामीणों की है. स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम विक्रम सिंह डायरिया से मौत होने की बात से इनकार कर रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर स्वास्थ्य टीम ग्राम मढियारास पहुंचाई जा रही है, जो कारणों का पता लगाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus