रेणु अग्रवाल,धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. कृषि उपज मंडी के सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र रणदा ने मंडी के लाइसेंसधारी व्यापारी रोहित जैन से खरीदी बिक्री की आईडी चालू करने के लिए 15 हजार की रिश्वत मांगी थी. लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को शाम को आरोपी को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया. लेकिन आरोपी को भनक लग गई और वह निर्धारित स्थान और समय पर रिश्वत लेने नहीं पहुंचा.
ऐसे में लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मंडी के सहायक उप निरीक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. इस मामले में उसकी गिरफ्तारी भी की जाएगी. इस मामले में लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल ने बताया कि मंडी के व्यापारी रोहित जैन द्वारा लोकायुक्त को शिकायत की गई थी. इसमें सहायक उप निरीक्षक महेंद्र रणदा से 15 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर मांगे जा रहे थे. मंडी में खरीदी बिक्री के लिए एक ऑनलाइन सिस्टम की आईडी तैयार की जाती है. इसे सहायक उप निरीक्षक महेंद्र रणदा ने बंद कर दिया था.
महेंद्र ने इसे फिर से चालू करने के लिए 5000 रुपये अपने लिए और मंडी सचिव के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की थी. इस शिकायत को बकायदा दर्ज कर लिया गया था. उसके बाद में बुधवार को मोबाइल पर रिकॉर्डिंग भी कर ली गई थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में पकड़ने की पूरी योजना बना ली थी.
फरियादी द्वारा लगातार उससे बातचीत की जा रही थी. जिससे उसे भनक लग गई. परिणाम स्वरूप वह सतर्क हो गया और निर्धारित समय व सथान पर रिश्वत लेने नहीं देने पहुंचा. इसके बावजूद हमने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. इसमें गिरफ्तारी भी की जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक