CBI Raids Breaking: SBI की एक शाखा में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. बैंक की तिजोरी से 11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब हो गए हैं, जिसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने 13 अप्रैल को राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामला दर्ज किया था. अब सीबीआई चोरी के इस मामले की जांच कर रही है। गुरुवार को सीबीआई की टीम ने देश के अलग-अलग शहरों में 25 जगहों पर छापेमारी की.
सीबीआई ने गुरुवार को 25 जगहों पर छापेमारी की
राजस्थान के करौली में सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि चोरी के इस मामले में गुरुवार को दिल्ली, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, उदयपुर और भीलवाड़ा तथा अन्य एसबीआई के करीब 15 पूर्व बैंक अधिकारियों ने एसबीआई, मेहंदीपुर बालाजी के परिसर में 11 करोड़ रुपए के सिक्कों में धोखाधड़ी के आरोप में 25 जगहों पर तलाशी ली गई. चोरी का यह मामला पिछले साल 21 अगस्त का है जब करौली एसबीआई शाखा में सिक्के गायब हो गए थे.
हाई कोर्ट में दर्ज है चोरी का मामला
सीबीआई ने राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर के आदेशों के अनुपालन में 13.04.2022 को मामला दर्ज किया था. पुलिस थाना टोडाभीम, करौली (राजस्थान) में पहले दर्ज की गई जांच को अपने हाथ में ले लिया था. तलाशी के दौरान बरामद आपत्तिजनक दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है.
साल 2021 में गायब हुए 11 करोड़ सिक्के
मामला तब सामने आया जब भारतीय स्टेट बैंक की शाखा ने अपने नकद भंडार में अनियमितता का संकेत देते हुए प्रारंभिक जांच के बाद अगस्त 2021 में पैसे की गिनती करने का फैसला किया. सिक्कों की गिनती एक निजी आउटसोर्स व्यक्ति को दी गई थी. इस गिनती में पता चला कि बैंक की तिजोरी से 11 करोड़ रुपये से ज्यादा के सिक्के गायब थे. उस समय केवल 2 करोड़ रुपये वाले 3000 सिक्कों से भरे बैग आरबीआई में जमा किए गए थे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक