हर्षराज गुप्ता, खरगोन। इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से आ रही है। खरगोन में मेडिकल व्यापारी के बेटे का अपहरण हुआ है। सूचना के बाद पुलिस ने जिले की सीमा पर नाकेबंदी कर दी। वहीं क्लू के लिए CCTV फुटेज खंगालने में जुटी हुई थी। हालांकि नाकेबंदी की सूचना मिलने के बाद कार में सवार अपहरणकर्ताओं ने रात दो बजे बलवाड़ा के पास व्यापारी के बेटे को छोड़कर फरार हो गए। इस तरह महज 3 घंटे के अंदर मेडिकल व्यापारी के बेटे को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया।

ब्वॉयज हॉस्टल अधीक्षक का रंगरेलियां मनाते LIVE VIDEO: रसोइया को ऑफिस में किस किया और प्यार की झप्पी दी, कलेक्टर ने सस्पेंड किया

हालांकि अपहरण में शामिल तीनों आरोपी अब भी फरार है। खरगोन एसपी धर्मवीर सिंह ने आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है। वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम लगातार तालाशी अभियान चला रही है।

दरअसल खरगोन जिला मुख्यालय पर मेनगांव थाना क्षेत्र के खंडवा रोड पर रहने वाले मेडिकल व्यापारी संजय महाजन के बेटे आशय महाजन अपने दोस्तों के साथ गोपालपुरा के पास स्थित हॉटल में खाने गया था। लौटने के दौरान अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने अचानक धक्का देकर चाकू की नोंक पर अपहरण कर लिया।

हाथ में मोबाइल फटने का LIVE VIDEO: दुकानदार ने जैसे ही मोबाइल की बैट्री निकाली जोरदार धमाके के साथ फट पड़ा, दुकान में लगे CCTV में कैद हुई घटना, आप न करें ये गलती

पीड़ित युवक के दोस्त ने तत्काल 100 नंबर पर डायल किया। मामले की सूचना खरगोन एसपी धर्मवीर सिंह को मिलने पर उन्होंने तत्काल सभी मार्गों पर नाकेबन्दी और सर्चिंग लगा दी। साथ ही दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस ने रात में ही सर्चिंग शुरू की। एसपी के मुताबिक अपहरणकर्ता तीन थे। एसपी धर्मवीर सिंह के निर्देश पर खरगोन पुलिस ने युवक का महज 3 घंटे में बलवाड़ा के पास एक सुनसान स्थान से रेस्क्यू किया और सफलतापूर्वक खरगोन लेकर पहुंचे। फिलहाल सभी अपहरणकर्ता पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

अतिक्रमण हटाने से नाराज कबाड़ दुकानदार ने खुद पर उड़ेल लिया केरोसिन, आगे क्या हुआ जानने के लिए देखिए वीडियो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus