नई दिल्ली. मुख्य न्यायाधीश एवी रमना अपने सेवानिवृत्ति के दिन एक खुलासे की तैयारी में है. ये सब बुधवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध एक मामले को रजिस्ट्री द्वारा हटा देने से मुख्य न्यायाधीश क्षुब्ध हो गए. इसके बाद उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर 26 तारीख को अपने विदाई भाषण में बोलेंगे.
दरअसल बुधवार को मुख्य न्यायाधीश एवी रमना के समक्ष एक वरिष्ठ वकील ने कहा कि उनका मामला सूचीबद्ध था, लेकिन बाद में उसे सूची से हटा दिया गया. इस पर जस्टिस रमना ने कहा कि कई मुद्दे हैं, जिन्हें वह उठाना चाहते हैं, लेकिन वह नहीं चाहते कि पद छोड़ने से पहले बोलें. अपने विदाई भाषण में जरूर बोलूंगा.
वरिष्ठ वकील ने कहा कि सूची से मामले के अंतिम समय में हटने से दिक्कतें होती हैं. हम रात को आठ बजे तक तैयारी करते हैं. वादी से भी बातचीत होती है. अगले दिन जब सुनवाई का मौका आता है तो पता चलता है कि उसकी जगह कोई और मुकदमा सूचीबद्ध है.
जाने क्या है रजिस्ट्री
सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री (वह कार्यालय, जो सभी दस्तावेजों को स्वीकार करता है और उन पर कार्यवाही आगे बढ़ाता है) मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर मुकदमों का आवंटन करता है. सुप्रीम कोर्ट का रोस्टर व्यापक तौर पर वर्गीकृत ‘विषयों’ पर आधारित होता है. जब कोर्ट में कोई नया मामला दायर होता है, तो उसे एक ‘विषय’ के अंतर्गत डाल दिया जाता है. रजिस्ट्री में छह रजिस्ट्रार होते हैं, जिनका प्रमुख सेक्रेटरी जनरल होता है. इसके अधिकारी जिला जज के दर्जे के न्यायिक अधिकारी होते हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Bihar News: बिहार में 25 लाख के लहसुन की लूट, ट्रक लेकर आए थे लुटेरे
- ‘कानून से ऊपर हैं क्या नेता जी’? योगी के मंत्री नितिन अग्रवाल कानून की धज्जियां उड़ाने की कर रहे बात! नेता प्रतिपक्ष के बयान पर दे डाला विवादित बयान
- संभल हिंसा के बाद हल्द्वानी में अलर्ट: धार्मिक स्थलों के पास तैनात किया गया पुलिस बल, सीओ बोले- माहौल खराब करने वालों पर…
- ‘धीरेंद्र शास्त्री को खरोंच भी आई तो…’ मोबाइल फेंकने पर भड़का हिंदू संगठन, जानिए किसे बताया जिम्मेदार?
- ओंकारेश्वर में आवारा पशुओं का आतंक: सांड ने दो महिलाओं पर किया हमला, सिर पर लगे पांच टांके, राजस्थान से दर्शन करने आई थी