जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत गुरुवार (18 अगस्त) को हो गई है. पहले वनडे में भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. मैच में जिम्बाब्वे की टीम 40.3 ओवर में 189 रनों पर ही सिमट गई थी. वहीं, लगभग सात महीनों के बाद अपना पहला मैच खेलते हुए इस मैच में दीपक चाहर ने घातक गेंदबाजी किया और तीन विकेट अपने नाम किए. इतने दिनों बाद वापसी के लिए दीपक चाहर थोड़े नर्वस थे. लेकिन वह अपनी सटीक लेंथ से जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों पर कहर ढाहने में कामयाब रहे.
इस बारे में बात करते हुए दीपक चाहर ने कहा कि “गेंदबाजी करते हुए थोड़ी परेशानी हुई, क्योंकि जब आप साढ़े छह महीने के बाद एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे होते हैं, तो आप हमेशा नर्वस हो जाते हो. यहां आने से पहले मैंने चार-पांच अभ्यास मैच खेले थे.” अच्छी लेंथ एरिया में मुख्य रूप से गेंदबाजी करते हुए चाहर ने मजबूत शुरुआत की, क्योंकि उन्होंने मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाजों को जल्द ही पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
चाहर का शानदार प्रदर्शन एशिया कप और टी20 विश्व कप से पहले भारत के लिए अच्छी खबर है, जहां वह रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल हैं. चाहर ने कहा कि “लेकिन देश के लिए खेलते हुए, आप अच्छा करना चाहते थे. आप शरीर और मानसिक रूप से बेहतर महसूस करना चाहते हैं.”
इसे भी पढ़ें – BREAKING NEWS : राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक, ब्रेन डेड, बॉडी में मूवमेंट नहीं …
बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने के लिए भारत की 10 विकेट की जीत में उपकप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने 30.5 ओवरों में 190 रनों का पीछा करने के लिए नाबाद अर्धशतक लगाया है. धवन 81 और गिल ने 82 रन बनाकर नाबाद 190 रनों की साझेदारी की.
वहीं, इस मैच को लेकर धवन ने कहा कि “मैं युवा (गिल) के साथ बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं और मैं भी एक युवा खिलाड़ी की तरह महसूस करता हूं. मैंने वेस्टइंडीज में भी अच्छा किया था. मुझे पता था कि एक बार जब मैं सेट हो जाता हूं, तो मैं गेंदबाजों को नहीं छोड़ता. गिल के साथ मेरी लय अच्छी तरह से व्यवस्थित हो गई है. जिस तरह से वह बल्लेबाजी करते हैं, वह देखना अच्छा लगता है. उन्होंने अर्धशतक को बड़े स्कोर में बदलने में निरंतरता दिखाई है. धवन ने स्लिप में भी दो अच्छे कैच लपके और चाहर की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावशाली वापसी से खुश हैं.
इसे भी पढ़ें – Big Breaking: मनीष सिसोदिया के घर पड़ी CBI की Raid…
बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में चाहर की गेंदबाजी को देख लोग काफी खुश हैं और सोशल मीडिया जमकर तारीफ कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्हें एशिया कप टीम में शामिल करने की वकालत कर रहे हैं. चाहर को स्टैंडबाय गेंदबाज के तौर पर एशिया कप के लिए चुना गया है.
कब हुए थे चोटिल
बता दें कि आईपीएल 2022 से ठीक पहले चाहर चोटिल हो गए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ फरवरी में उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आया था. इस चोट से उबरने के लिए चाहर एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे थे और अप्रैल के अंत तक उनके फिट होने की उम्मीद थी. उसी दौरान चाहर मांसपेशियों की चोट से उबरने से पहले ही दूसरी बार चोटिल हो गए. इस बार उनकी पीठ में चोट लगी थी और वह आईपीएल के सीजन से ही बाहर हो गए थे. उसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी लंबे समय तक नहीं खेल पाए. अब उनकी वापसी हुई तो उन्होंने अपना दम दिखाया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक