ग्रेजुएट चायवाली ने बीते कुछ महीनों में चाय बेचने को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी और इससे उनके चाय के धंधे में भी चार चांद लग गया था. हालांकि अब ग्रेजुएट चायवाली के नाम से चर्चित प्रियंका गुप्ता पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है, क्योंकि बोरिंग रोड में उनके स्टॉल पर नगर निगम ने बुलडोजर चलवा दिया है. इस दौरान प्रियंका गुप्ता रोती फूट-फूट कर रो पड़ी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा. हालांकि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पहल पर पटना नगर निगम ने प्रियंका गुप्ता के स्टाल को वापस कर दिया.
पटना नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रियंका गुप्ता का स्टॉल जेसीबी से उठाकर जब्त कर लिया, जिसे देखकर प्रियंका गुप्ता के आंखों में आंसू भी आ गए. नगर निगम की कार्रवाई के बाद प्रियंका गुप्ता रोती हुई डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलने पहुंची.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने के बाद प्रियंका गुप्ता ने कहा कि उसे निगम के डिप्टी कमिश्नर ने आश्वासन दिया था और उसने स्टॉल का लाइसेंस भी लिया है. तेजस्वी ने कहा कि आप मेरे नाम से एक आवेदन लिखकर दीजिए फिर आगे देखते हैं. प्रियंका गुप्ता ने राबड़ी आवास पर मौजूद आरजेडी प्रमुख लालू यादव से भी मुलाकात की. प्रियंका गुप्ता ने कहा कि उन्हें नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर ने आश्वासन दिया था कि उनके स्टॉल को कोई नहीं हटाएगा. उन्होंने अधिकारियों से गुहार लगाई की उन्हें थोड़ी मोहलत दे दी जाए ताकि वो पैसे जमा कर अपनी दुकान ले सके लेकिन फिर भी उनके स्टॉल को हटा दिया गया.
देखें वीडियो –
प्रियंका ने कहा, लोग कहते हैं कि ग्रेजुएट चायवाली तीन लाख रुपए कमाती है, लेकिन मेरा उस हिसाब से खर्च भी होता है. मैं तीन लाख रुपए महीने का नहीं कमाती क्योंकि मार्केट डाउन चला गया है. बता दें कि प्रियंका गुप्ता बिहार के पूर्णिया जिले की रहने वाली है और वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से कॉमर्स में स्नातक किया है. सरकारी नौकरी की तैयारी करने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो प्रियंका ने चाय का धंधा शुरू कर दिया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक