नई दिल्ली. राष्ट्रीय कांग्रेस में बड़ा फेरबदल किया गया है. अब पार्टी का प्रभारी महासचिव अशोक गहलोत को बनाया गया है. उन्हें ये नियुक्ति जनार्दन द्विवेदी की जगह नियुक्ति किया गया है. पार्टी में प्रभारी महासचिव का काम काफी महत्वपूर्ण होता है. सक्रियता के लिहाज़ से वो अध्यक्ष के बाद सबसे अहम व्यक्ति होता है.
गुजरात चुनाव में पार्टी के प्रभारी बनाए जाने के बाद अशोक गहलोत ने जिस तरीके से पार्टी का प्रदर्शन सुधारा. माना जा रहा है कि उसी का ईनाम उनको राहुल गांधी ने अपनी टीम में लेकर दिया है. अशोक गहलोत संगठन के साथ पार्टी के ट्रेनिंग का भी काम देखेंगे.
इससे पहले पार्टी ने सेवादल का नया संगठक लालजी देसाई बनाया था. गुजरात का प्रभार पार्टी ने राजीव सातव को दिया गया है. जबकि जिंतेद्र सिंह को ओडिशा का प्रभार दिया गया है. माना जा रहा है कि अभी कुछ और फेरबदल करके राहुल गांधी अपने टीम को नया रुप देंगे. राहुल गांधी पहले ही बोल चुके हैं कि वे युवाओं के साथ वरिष्ठो को जगह देंगे.