रायपुर. भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष व पंजाब से विधायक अमरिंदर राजा बरार अपने एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे. बरार छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम संवाद में हिस्सा लेने पहुचे थे साथ ही उन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भी हिस्सा लिया.
आज सुबह रायपुर पहुंचने पर बरार का युवा कांग्रेसियों ने उमेश पटेल के नेतृत्व में स्वागत किया और रैली की शक्ल में सभा स्थल तक पहुंचे. कार्यक्रम में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, सत्यनारायण शर्मा, शैलेश नितिन त्रिवेदी, संतोष कोलकुंडा, संदीप वाल्मीकि, इमरान अली अतिथि के रूप में मौजूद थे.
युवा कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए राजा बरार ने अपने संघर्ष की कहानी बताई और युवाओं से कहा कि मैंने दरी बिछाई है, झंडे उठाये हैं, पर्चियां बांटी हैं, तब जाकर 2 बार का विधायक और युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना हूं. अगर आप लोगों को भी ऐसा बनना है तो बूथ में काम करें, रोज़ाना जो भी पार्टी को 8 से 12 घंटे समय देगा, निष्ठा से काम करेगा उसको पार्टी खुद पहचान लेगी और आगे बढ़ने व चुनाव लड़ने का मौका देगी.
पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि हम युवा कांग्रेस की ओर देख रहे हैं कि यही हमारा सत्ता तक पहुंचने का माध्यम है. यह लोग जो काम कर सकते हैं कोई नहीं कर सकता. बघेल ने कहा कि हमने युवाओं को बहुत से मौके दिए हैं जैसे पीसीसी और एआइसीसी डेलीगेट, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, महापौर, पार्षद और हर बार हमें अनुकूल परिणाम युवाओं ने दिया है. आने वाले चुनाव में भी योग्य और जीतने वाले युवाओं को हम बिना बोले मौका देंगे, घर जाकर मौका देंगे.
उमेश पटेल ने अपने स्वागत उद्बोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रदेश के कार्यक्रम से अवगत करवाते हुए आने वाले समय में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी भी दी. उन्होंने सभी आये हुए युवा साथियों से अपील की कि चुनावी मोड में आ जाये और सिर्फ एक लक्ष्य लेकर चले और वो लक्ष्य होना चाहिए 2018 में कांग्रेस की सरकार बनाने का.
आज के कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री, बाबा गढ़पाले, रेणु मिश्र, सजमान बाघ, महासचिव सुबोध हरितवाल, अशरफ हुसैन, संजीव शुक्ला, मिलिंद गौतम, दुर्गेश राय, यशवंत साहू, सचिव लक्ष्मी नाथ साहू, राजेश स्वामी, खिलेश देवांगन, रूपचंद साहू, सुशील मैर्य, विपिन मिश्रा, मनोज सागर, जिला अध्यक्ष आकाश शर्मा, चंद्रमौलि शर्मा, जीशान कुरैशी, अंकुश पिल्लै, मो शाहिद, खिलेंद्र भुआर्य, अमन चंद्राकर, पंकज वाधवानी, हर्षदीप, संदीप सरकार, मानस पांडेय, राहुल सिंह, अजय सिंह, आशीष गोयल, आदि पदिधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.