शब्बीर अहमद, भोपाल। लंपी स्किन डिजीज के बाद MP में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू (African swine flu) ने दस्तक दी है। रीवा के 10 सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। भोपाल स्थित उच्च सुरक्षा पशु अनुसंधान प्रयोगशाला में पुष्टि हुई है। प्रदेश में पहली बार अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की बीमारी आई है। संक्रमित सुअरों में ज्यादातर की मौत हो रही है।
स्वास्थ्य विभाग का अमानवीय व्यवहारः महिला के सिर पर रूई की जगह लगाया गर्भ निरोधक पैकेट का रेपर
दरअसल रीवा शहर के वार्ड 15 में धोबिया टंकी इलाके में सूअरों के बीमार होने की जानकारी मिली थी। लक्षणों के आधार पर बीमार सूअरों के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे थे। भोपाल स्थित उच्च सुरक्षा पशु अनुसंधान प्रयोगशाला में सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू (एएसएफ) की पुष्टि हुई। संस्थान ने जांच रिपोर्ट राज्य शासन को भेज दी है।
क्या है यह एएसएफ
यह एक अत्यधिक घातक संक्रामक रोग है, जो अफ्रीकन स्वाइन फीवर नामक वायरस के जरिए फैलता है। पालतू और जंगली सूअरों दोनों ही इसके शिकार बनते हैं। संक्रमण होने पर सूअरों में तीव्र रक्तस्रावी बुखार आता है। बुखार के साथ एनोरेक्सिया, भूख न लगना, त्वचा में रक्तस्राव, उल्टी और दस्त शामिल होते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक