रायपुर. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिंदर राजा बरार ने प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यक्रम संवाद में हिस्सा लेते हुए कहा कि रोज़ाना जो भी युवा पार्टी में निष्ठा से 12 घंटे काम करेगा. पार्टी खुद उसको पहचान लेगी और टिकट देगी. इस मौके पर भूपेश बघेल ने कहा कि आने वाले चुनाव में योग्य और जीतने वाले युवा को बिना बोले मौका मिलेगा, पार्टी उन्हें घर जाकर मौका देगी.
बरार एक दिन के दौरे पर रायपुर पहुंचे. बरार का उमेश पटेल के नेतृत्व में स्वागत किया और रैली की शक्ल में सभास्थल तक पहुंचे. कार्यक्रम में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, सत्यनारायण शर्मा, शैलेश नितिन त्रिवेदी, संतोष कोलकुंडा, संदीप वाल्मीकि, इमरान अली अतिथि के रूप में मौजूद थे.
राजा बरार ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कहा कि उन्होंने खुद दरियां बिछाई, झंडे उठाये , पर्चियां बांटी. तब जाकर वे 2 बार के विधायक और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. उन्होंने युवाओं से कहा कि रोज़ाना जो भी पार्टी को 8 से 12 घंटे समय देगा, निष्ठा से काम करेगा. उसे पार्टी खुद पहचान लेगी और आगे बढ़ने का, चुनाव लड़ने का मौका देगी.
पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल जी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व युवा कांग्रेस की ओर देख रहे है. उन्होंने कहा कि यही सत्ता तक पहुचने का माध्यम है. जो काम युवा कर सकते हैं वो कोई नहीं कर सकता. बघेल ने कहा कि युवाओ को बहुत से मौके दिए गए है. जैसे पीसीसी और एआइसीसी डेलीगेट से लेकर जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, महापौर में मौके युवाओ को दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में भी ये मौके दिए जाएंगे. जो जीतने वाला उम्मीदवार होगा, योग्य होगा. पार्टी उसे घर से बुलाकर टिकट देगी.
उमेश पटेल ने आने वाले समय मे होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यहां आए सभी पदाधिकारी चुनावी मोड में आ जाएं और सभी केवल एक ही लक्ष्य लेकर चलें कि 2018 में कांग्रेस की सरकार बनाना है.