दिल्ली. मुकेश अंबानी ने जियो क्रांति लाकर देश के टेलीकाम सेक्टर में तहलका मचा दिया था. रिलायंस जियो ने अब अपने यूजर्स को 1 अप्रैल से बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है. अब जियो प्राइम यूजर्स 1 अप्रैल से अगले एक साल के लिए इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे वो भी फ्री में.

अब रिलायंस जियो प्राइम यूजर्स बिना किसी एक्स्ट्रा शुल्क के एक साल औऱ इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगे. जिन सब्सक्राइबर्स ने 31 मार्च 2018 तक जियो प्राइम को सब्सक्राइब किया है उनको 31 मार्च 2019 तक अब कोई भी फीस नहीं देनी होगी.

इस फैसले का मतलब है कि जिन लोगों ने 99 रुपये देकर जियो प्राइम की मेंबरशिप ली थी वो अगले साल तक इस फैसिलिटी का फायदा उठा सकेंगे. इस स्कीम को कांप्लीमेंट्री प्राइम बेनिफिट्स नाम दिया गया है. माना जा रहा है कि इसके बाद 4जी सेक्टर में मोबाइल आपरेटर्स के बीच फिर से जंग छिड़ेगी.