नेहा केशरवानी, रायपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने शनिवार को महामाया देवी के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सुख शांति के लिए मां महामाया से कामना की. उन्होंने कहा कि एक बहुत छोटे कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्होंने कहा कि माता से आशीर्वाद लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने, छत्तीसगढ़ विकास की ओर आगे बढ़े इसकी कामना की है.
प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की बैठक को लेकर साव ने कहा कि लंबे समय के बाद कानून व्यवस्था को लेकर बैठक ले रहे हैं. निश्चित रूप से आज छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है. प्रदेश अपराध का गढ़ बन रहा है. जिस प्रकार की घटनाएं लगातार घट रही हैं, वह बड़ी चिंता में हम सबको डालती है. राज्य सरकार कानून व्यवस्था पर पूरी तरह से विफल है.
राज्य सरकार ने कर्मचारियों को छला
22 अगस्त से प्रदेश के सरकारी-कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले हैं, इधर 24 अगस्त को भाजपा युवा मोर्चा बेरोजगारी को लेकर बड़े स्तर पर आंदोलन करने जा रही है, इसे लेकर साव ने सरकार के कामकाज को लेकर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को छलने का काम किया हैं, जन घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे किए और पूरे नहीं किए. घोषणा पत्र में कहा गया था कि 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता और 5 लाख रोजगार देंगे. लेकिन आज तक किसी भी बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला. रोजगार केवल ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के काम से चल रहा है. राज्य सरकार के फंड से कुछ भी काम नहीं हो रहा.
हम अब भी चुनाव के लिए तैयार
मिशन 2023 पर अरुण साव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी रोज काम करने वाला संगठन है. विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी हमेशा जनता के बीच रहती है. बीजेपी आज भी चुनाव के लिए तैयार है. एक-एक कार्यकर्ता चुनाव के मैदान में जाने के लिए तैयार है.
राम और कृष्ण केवल कांग्रेस के नहीं
वहीं भगवान राम और भगवान कृष्ण को लेकर चल रही सियासत पर साव ने कहा कि भगवान राम और श्री कृष्ण सबके हैं. सिर्फ कांग्रेस के नहीं हैं. कांग्रेस का जो अतीत रहा है, पहले मंदिर निर्माण को रोकने का प्रयास किया, भगवान राम को काल्पनिक बताया, यह कहना कांग्रेस को शोभा नहीं देता, कांग्रेस का यह कथन उचित नहीं.
इसे भी पढ़ें :
- MP में बढ़ते वायु प्रदूषण से मुख्य सचिव नाराज, भोपाल समेत 6 जिलों के कलेक्टरों को दिए ये निर्देश
- महादेव सट्टा एप की जांच के दौरान कार्रवाई, 19 स्थानों पर 200 एकड़ जमीन अटैच… जाने अशोका रत्न समेत कहा-कहा है ये जमीने
- Sambhal violence: जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही निगरानी
- Maharashtra CM पर सस्पेंस बरकरार: देर रात अमित शाह के घर पर 3 घंटे हुई मैराथन मीटिंग, एकनाथ-फडणवीस और अजित पवार भी रहे मौजूद, शिंदे ने कर डाली ऐसी मांग की शाह भी हुए शॉक्ड
- Bihar News: मार्च में होगा PU में छात्र संघ का चुनाव- राज्यपाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक