लंदन। भारतीय मूल की स्कूली छात्रा एलेना मंडल ने WhatsApp ग्रुप में शामिल नहीं किए जाने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. वह ब्रिटेन के Henrretta Burnet स्कूल में पढ़ाई करती थी. बताया जा रहा है कि स्कूली छात्राओं के एक WhatsApp ग्रुप में वह शामिल होना चाहती थी, लेकिन सहेलियों द्वारा ग्रुप में शामिल नहीं किए जाने से वह अलग-थलग महसूस कर रही थी और इसी हताशा में उसने आत्महत्या कर ली.
उपरोक्त खुलासा कोर्ट में सुनवाई के दौरान अधिकारियों ने किया. सुनवाई के दौरान मनोचिकित्सक एमिली हालगार्डन ने कहा कि WhatsApp ग्रुप में शामिल नहीं होने से वह डिप्रेशन का शिकार हो गई थी. इससे पहले कोर्ट में छात्रा के माता-पिता ने कहा था कि ऐलेना को स्कूल में सहेलियां परेशान करती थी,जबकि वह अपनी क्लास की टॉपर थी.