अग्निपथ स्किम के तहत महिला अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. भारतीय सेना में शामिल होने की इच्छा रखने वाली सभी महिला उम्मीदवार इंडियन आर्मी रैली में भाग लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकती हैं. महिला आर्मी भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 7 सितंबर से पहले उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरना होगा. इंडियन आर्मी भर्ती रैली का आयोजन 30 नवंबर से 10 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा.
सेना भर्ती बोर्ड की ओर से लखनऊ में लड़कियों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर 2022 तक महिला उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध रहेगा. इंडियन आर्मी रैली का आयोजन 30 नवंबर से 10 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा. एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले सभी उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है.
इंडियम आर्मी में अग्निवीर जनरल ड्यूटी (महिला) पद पर आवेदन करने के लिए आवेदकों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 45% अंको के साथ मैट्रिक (10वीं) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. आवेदकों की उम्र 17.5 से 23 के बीच होनी चाहिए. रैली के माध्यम से उम्मीदवारों को 1.6 किलीमीटर की दौड़ निर्धारित समय में पूरी करनी होगी. 10 फिट लॉन्ग जम्प और 3 फिट का हाई जम्प करना होगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक