प्रदीप मालवीय, उज्जैन। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के एड में विश्व विख्यात मंदिर महाकाल (Mahakal Temple) को जोड़ने पर बवाल मच गया है। जोमैटो कंपनी का यह विज्ञापन एक्टर ऋतिक रोशन ने किया है। विज्ञापन में एक्टर ऋतिक रोशन (Actor Hrithik Roshan) कह रहे हैं कि- थाली खाने का मन किया। उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया। इसको लेकर महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) के पुजारियों ने विरोध दर्ज कराया है। पुजारियों ने कहा कि कंपनी और अभिनेता दोनों माफी मांगे। पुजारियों कहना है की महाकाल मंदिर किसी थाली की डिलीवरी नहीं करता है। कंपनी ने माफी नहीं मांगी, तो हम कोर्ट जाएंगे।
मंदिर के महेश पुजारी ने कहा – कंपनी ने अपने विज्ञापन में महाकाल मंदिर को लेकर भ्रामक प्रचार किया है। ऐसे विज्ञापन जारी करने से पहले कंपनी को सोचना चाहिए की इससे किसी की भावना आहत ना हो। हिंदू समाज सहिष्णु है। वह कभी उग्र नहीं होता। अगर कोई दूसरा समुदाय होता, तो ऐसी कंपनी में आग लगा देता। जोमैटो हमारी भावनाओं के साथ ऐसा खिलवाड़ न करें।
नॉनवेज डिलीवर करने वाली कंपनी में महाकाल नाम बर्दाश्त नहीं
पुजारी ने कहा कि नॉनवेज डिलीवर करने वाली कंपनी में महाकाल नाम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महाकाल मंदिर अन्न क्षेत्र में भक्तों को भोजन थाली में दिया जाता है, लेकिन थाली का भोजन किसी के मंगाने पर डिलीवरी करने का कोई प्रावधान नहीं है। यहां का भोजन पूर्ण रूप से शाकाहारी और सात्विक है । जो कंपनी नॉनवेज खाना भी डिलीवर कर रही हो, उसे तुरंत महाकाल थाली का भ्रामक विज्ञापन बंद कर देना चाहिए । कंपनी ने हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाई हैं। हम इसका घोर विरोध करते हैं। कंपनी ने माफी नहीं मांगी, तो हम कोर्ट जाएंगे।
भ्रामक विज्ञापन को बंद कराया जाएगाः कलेक्टर
विवाद के बीच उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह (Ujjain Collector Ashish Singh) ने विज्ञापन बंद कराने के लिए कार्रवाई करने की बात कही है। महाकाल मंदिर के पुजारियों के विरोध के बाद उज्जैन कलेक्टर और महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने विज्ञापन को तथ्यहीन और भ्रामक बताया। उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर में सिर्फ अन्न क्षेत्र में प्रसाद ग्रहण किया जा सकता है। यहां से कहीं भी थाली नहीं भेजी जाती है। इस तरह के भ्रामक विज्ञापन को बंद कराने के लिए कार्रवाई करेंगे।
महाकाल मंदिर में संचालित अन्न क्षेत्र में भक्त ग्रहण करते हैं प्रसादी
बता दें कि महाकाल मंदिर में संचालित अन्न क्षेत्र में आने वाले भक्तों को निःशुल्क भोजन कराया जाता है। महाकाल मंदिर के अन्न क्षेत्र में सुबह-शाम निःशुल्क भोजन रोजाना हजारों श्रद्धालु को कराया जाता है। श्रद्धालु सुबह 11 से 2 बजे तक और शाम 5 से रात 8 बजे तक अन्न क्षेत्र में बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकते हैं। यह परंपरा सैकड़ों साल से चली आ रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक