सत्यपाल राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 10 साल से कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमितीकरण करने तथा दो साल सेवा पूर्ण कर चुके तैनात दैनिक वेतनभोगी को स्थायी कर्मी बनाने की मांग को लेकर बूढ़ातालाब धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं.
छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के कमल नारायण साहू ने बताया कि दो सूत्री मांगों को लेकर दैवेभो वन कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. 10 वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमितीकरण करने तथा दो साल सेवा पूर्ण कर चुके तैनात दैनिक वेतनभोगी को स्थाई कर्मी बनाकर स्थायीकरण का नियुक्ति आदेश जारी करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं. यदि हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम इसके बाद अनशन करेंगे.
उन्होंने बताया कि 10-15 वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी वाहन चालक, कम्प्यूटर आपरेटर, दैनिक श्रमिक, सुरक्षाकर्मी व अन्य अपनी मांगों को लेकर आंदोलन, धरना, रैली करते हुए आ रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. वर्तमान सरकार अपने घोषणा पत्र में नियमितीकरण का वादा किया था, लेकिन अब तक सरकार नियमितीकरण नहीं किया है. इसके कारण नाराज होकर दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी अपने अधिकार की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक