हेमंत शर्मा,इंदौर। मप्र के इंदौर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से मोबाइल चोर गिरोह के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह नशे की लत और अपने शौक पूरा करने के लिए मोबाइल चोरी करता था. पुलिस ने आरोपियों से दुकान से चोरी किए गए 17 मोबाइल, 22 डमी मोबाइल और 7000 रूपए नगद बरामद किया है. अब से अन्य वारदातों के बारे उनसे पूछताछ की जा रही है.
दरअसल मामला इंदौर के पलासिया थाना अंतर्गत मित्र बंधु नगर की है, जहां 14 अगस्त की रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर 17 महंगे मोबाइल, 22 डमी मोबाइल और गल्ले में रखे 7000 नगद रूपये चुरा लिए थे. घटना के बाद फरियादी सुमित खरवारे ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी.
जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो सीसीटीवी फुटेज में कुछ बदमाश नजर आए. जिस पर पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्रों को सक्रिय कर सस्ते मोबाइल बेचने वाले बदमाशों की तलाश शुरू की. तभी मुखबिर ने सूचना दी कि सीसीटीवी में दिखे बदमशों जैसे हुलिए के कुछ लोग खजराना थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं.
सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर चोरी करने वाले तीन आरोपी अकरम उर्फ अक्की, अशरफ उर्फ बाला और शहनवाज उर्फ शानू को गिरफ्तार कर पूछताछ किया. आरोपियों ने चोरी किए मोबाइल परदेशीपुरा में रहने वाले हर्ष उर्फ सोनू को बेचना बताया. जिस पर पुलिस ने हर्ष को गिरफ्तार कर सभी आरोपियों से 17 मोबाइल, 22 डमी मोबाइल और 7000 हजार रूपए नगद बरामद किया है.
चोरी हुए मोबाइल की कीमत लगभग ढाई लाख बताई जा रही है. आरोपी अपने महंगे शौक और नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है. एक बार फिर तीसरी आंख यानी की सीसीटीवी कैमरा पुलिस के लिए मददगार साबित हुआ है. जिस कारण पुलिस आरोपियों तक पहुंच सकी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक