रायपुर. करप्शन पर सवाल होते ही जी न्यूज की एंकर अदिति त्यागी (Aditi Tyagi) से बदजुबानी करने पर आमादा हो गए आप नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj). जिसके बाद इस डिबेट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर जी न्यूज की एंकर अदिति त्यागी ने शुक्रवार को एक शो को होस्ट कर रही थीं. इस शो में भाजपा की तरफ से शहजाद पूनावाला और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज को बुलाया गया था.
जब एंकर अदिति ने भारद्वाज से सवाल पूछा तो वह भड़क गए. लाइव शो के दौरान वह महिला एंकर के साथ के तू-तड़ाक करने लगे. बदतमीजी की सीमा को पार करते हुए भारद्वाज उन्हें सबक सिखाने तक की धमकी दे दी. यहां तक कि वे एंकर के परिजन तक पहुँच गए.
भारद्वाज ने त्यागी पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया. दरअसल, अदिति ने उन्हें लाइव डिबेट के दौरान ‘सौरभ भारद्वाज’ कह दिया है. इससे भारद्वाज नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि त्यागी को बात करने की तमीज नहीं है और नाम के साथ ‘जी’ लगाकर बोलना चाहिए.
भारद्वाज ने कहा, “सुनो अदिति त्यागी, तुम्हें बात करने की तमीज नहीं है. क्या तुम अपने घरवालों से ऐसे ही बात करती हो? अपने भाई से ऐसे ही बात करती हो? चैनल के मालिक सुभाष चंद्रा से ऐसे ही बात करती हो”
इस पर एंकर ने कहा कि उन्हें तमीज सिखाने की जरूरत नहीं हैय इसके बाद AAP विधायक भारद्वाज ने कहा, “जैसे संजय सिंह ने तुम्हें सिखाई तमीज, वैसे मैं आज तुम्हें सिखा करके जाऊँगा”
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- राउरकेला-भुवनेश्वर उड़ानें बार-बार रद्द, यात्रीगण परेशान
- Matar Tikki: ठंड में बनाएं हरे मटर की स्वादिष्ट टिक्की और हरी चटनी के साथ लें इसका स्वाद…
- झोपड़ी में कार्यालय : प्रशासन की उदासीनता के कारण 10 वर्षों से संचालित नर्सरी को नहीं मिला अपना भवन, हाथियों के डर से शाम ढलते ही घर चले जाते हैं कर्मचारी
- ओडिशा और तीन अन्य राज्यों में खाली पड़ी राज्यसभा सीटों पर 20 दिसंबर को उपचुनाव की घोषणा
- गरीबों को नहीं मिल रहा अनाज: मंत्री के गृह ग्राम में राशन दुकान का चक्कर काटते ग्रामीण हुए परेशान, दोषी पर कर रहे कार्रवाई की मांग