लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में तेंदुए ने आठ साल की बच्ची पर हमला कर दिया. इस हमले में बच्ची की मौत हो गई. घटना शनिवार देर शाम दुधवा बफर जोन के मझगैन रेंज के जंगलों के पास धान के खेत में हुई.
मृत बच्ची की पहचान निघासन कोतवाली क्षेत्र के मुरगहा गांव की रागिनी के रूप में हुई है. दुधवा बफर जोन के उप निदेशक सुंदरेश ने घटना की पुष्टि की. लड़की अपने मामा और कुछ अन्य किसानों के साथ खेतों में गई थी. रागिनी एक बैलगाड़ी के नीचे सो रही थी, तभी एक तेंदुआ एक खेत से बाहर आया और उस पर हमला कर दिया. उसने बच्ची को पास के गन्ने के खेत में ले जाने का प्रयास किया.
बच्ची की चीख-पुकार सुनकर उसके मामा और अन्य किसान उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन इस बीच तेंदुआ गायब हो गया. हालांकि, तेंदुए के घातक हमले के कुछ देर बाद लड़की ने दम तोड़ दिया. दुधवा बफर जोन के उप निदेशक ने कहा, “पीड़ित परिवार को मुआवजा स्थानीय वन अधिकारियों की रिपोर्ट आने के बाद दिया जाएगा.”