रायपुर. शासकीय कर्मचारियों की हड़ताल को सरकार अलर्ट मोड पर है. हड़ताल को ध्यान में रखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग से कलेक्टर-एसपी को निर्देश जारी किया गया है. जारी आदेश में कार्यालयों के बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के साथ वीडियोग्राफी भी कराने के निर्देश दिए गए हैं.

जानकारी के अनुसार, हड़ताल में नहीं जाने वाले कर्मचारियों और हड़ताली कर्मचारी के बीच विवाद की आशंका भी जताई जा रही है. हड़ताल के मद्देनजर भारी संख्या में कल मंत्रालय सहित अन्य कार्यालयों में भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. जिसकी जिम्मेदारी 3 एसपी 16 एडिशनल एसपी और 21 डीएसपी को सौंपी गई है. जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो.

बता दें कि, राज्य के सरकारी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 22 अगस्त से अनिश्तकालीन हड़ताल पर हैं. वहीं 24 अगस्त को भाजपा भी बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए विरोध प्रदर्शन करने वाली है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 3 एसपी 16 एडिशनल एसपी और 21 डीएसपी को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की कमान सौंपी है.