अमृतांशी जोशी, भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देर रात भोपाल पहुंचे। हैदराबाद से स्टेट हेंगर भोपाल विशेष विमान से पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भोपाल प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, चीफ सेक्रेटरी और भोपाल पुलिस कमिश्नर ने स्टेट हेंगर पर उनका स्वागत किया। यहां से गृह मंत्री अमित शाह काफिले के साथ होटल ताज के लिए रवाना हुए। अमित शाह सोमवार को कई बैठक और कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह 11-1 बजे तक परिषद की बैठक में शामिल होंगे। बैठक कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में होगी। बैठक में मध्यप्रदेश समेत चार राज्यों के सीएम शामिल होंगे।

दो बजे लाल परेड ग्राउंड से हेलिकॉप्टर से बरखेड़ा के लिए रवाना होंगे। बरखेड़ा स्थित नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी कैंपस का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 3:30 बजे रवींद्र भवन में मध्य प्रदेश पुलिस की आवास और प्रशासनिक भवन का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। शाम 5:15 बजे नई शिक्षा नीति पर विधानसभा के सभागार में होने वाले सेमिनार में शामिल होंगे। शाम 6:45 बजे मुख्यमंत्री आवास पर रात्रि भोज के लिए जाएंगे। शाम 7:45 बजे होटल ताज में कृषि आधारित कार्यक्रम में शामिल होंगे और रात 9:10 पर भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी में खासा उत्साह का माहौल है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति विषय पर अमित शाह प्रबोधन देंगे। विधानसभा सभागार में कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत आयोजन होगा। कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षाविद, प्रबुद्ध नागरिक, छात्र जुड़ेंगे। 57 संगठनात्मक जिलों में पार्टी के जिला मुख्यालयों में एलईडी लगाई जाएगी। जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन गृहमंत्री का उदबोधन लाइव सुनेंगे।

ड्राइवर की लापरवाही ने ली 3 जान: रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 3 दोस्तों की मौत, पीतांबरा माई के दर्शन कर लौट रहे थे घर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus