रायपुर. कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया दो दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. वे यहां 1 अप्रैल को रायपुर पहुंचेगे. उसके बाद दो अप्रैल को बिल्हा में आयोजित संकल्प शिविर में शामिल होंगे. पुनिया छत्तीसगढ़ प्रभारी बनने के बाद लगातार हर महीने छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. वे अभी संसद सत्र चलने की वजह से अपने दौरे छोटे रख रहे हैं. सत्र खत्म होते ही उनका राज्य में लगातार दौरे का कार्यक्रम होगा.

पुनिया 1 अप्रैल को रायपुर पहुंचेगे. उसके बाद बिलासपुर पहुंचकर वहां रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन 2 अप्रैल को पुनिया  बिल्हा के मंडी प्रांगण में संकल्प शिविर के कार्यक्रम में शामिल होंगे. कांग्रेस इन दिनों अपने संगठन को मज़बूत करने की दिशा में काम कर रही है.  संकल्प शिविर में कांग्रेस की युवा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा.

दरअसल, विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस अप्रैल में प्रदेश भर के 90 विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प शिविर आयोजित करेगी. जिसमें बुथ, सेक्टर, जोन व वार्ड प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.  इसमें पदाधिकारियों को चुनावी रणनीति भी बताई जाएगी.