रायपुर. आरटीआई एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला ने केंद्रीय चुनाव आयोग से शिकायत की है कि 2013 में कांग्रेस विधायक रेणु जोगी ने अपनी संपत्ति की सही जानकारी नहीं दी है. कुणाल शुक्ला ने कहा कि फरवरी 2005 में रायपुर में रेणु जोगी ने एक नजूल भूमि खरीदी थी जिसका ज़िक्र उन्होंने अपनी संपत्ति की घोषणा में नहीं की है. कुणाल शुक्ला का कहना है कि अक्टूबर 2013 में चुनाव लड़ने के लिए अपने हलफनामे में इस संपत्ति का ज़िक्र नहीं किया है. इस बिनाह पर उन्होंने रेणु जोगी का चुनाव रद्द करने की मांग की है.

आरटीआई से मिली जानकारी के आधार पर कुणाल शुक्ला ने मीडिया को दस्तावेज़ मुहैया कराए हैं. जिसमें उनका शपथ पत्र और रजिस्ट्री की कॉपी शामिल है. रेणु जोगी ने 2013 का चुनाव कोटा विधानसभा से लड़ा था और विजयी हुई थीं. उन्होंने कहा कि अपनी संपत्ति के विवरण दिया है. जिसमें उन्होंने 4 जगह की संपत्तियों का विवरण दिया है. जिसमें एक पैत्रिक संपत्ति है. जिसका मूल्य 2 लाख है. 11 लाख की दूसरी संपत्ति 2004 की खरीदी है, जो 12 जुलाई 2004 को खरीदी गई थी. जबकि तीसरी संपत्ति 28 अप्रैल 2009 को खरीदी गई जिसकी कीमत 13 लाख है. जबकि 19 मई 2010 को अपनी चौथी संपत्ति खरीदी जो 20 लाख में ली गई थी.

कुणाल का कहना है कि रेणु जोगी ने पांचवीं सपत्ति रायपुर में 2005 में पंजीकृत बैनामा के माध्यम से खरीदी गई थी. ये नज़ूल भूमि ब्लॉक क्रमांक एक में स्थिति है जिसका  प्लॉट नंबर 9/39 है. कुणाल का कहना है कि प्लॉट का कुल रकबा 4000 वर्गफीट है जिसमें 750 वर्गफीट में मकान है. कुणाल ने ज़मीन की रजिस्ट्री की कॉपी आरटीआई से हासिल की है.

इस मामले में कांग्रेस विधायक रेणु जोगी से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. कांग्रेस से इस मसले पर जब बात की गई. तो कांग्रेस ने ये कहकर पल्ला झाड़ लिया कि इस बारे में बेहतर जवाब रेणु जोगी ही दे पाएंगी. पार्टी के पास विधायकों की संपत्ति का ब्यौरा नहीं होता. इस मामले में रेणु जोगी के पति अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और मनगढ़त है. हर बार विधानसभा चुनाव के पहले जोगी जी और उनके परिवार के खिलाफ साज़िश की जाती है. ये भी उसी कड़ी का हिस्सा है.

आरटीआई से मिली रजिस्ट्री की कॉपी

2013 के हलफनामे में रेणु जोगी द्वारा दिया गया संपत्ति का विवरण