स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए आखिरी मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को 13 रन से मात दी है. भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर सीरीज अपने नाम कर लिया है. हालांकि अंतिम मुकाबला काफी रोमांचक रहा. भारत की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल शानदार शतक जड़ा. वहीं इस रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने भी शानदार शतकीय पारी खेलकर सभी भारतीय प्रशंसकों के दिल की धड़कने बढ़ा दी थी. लेकिन अंत में भारत ने मुकाबला अपने नाम कर लिया.
बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के शुभमन गिल ने शानदार शतक और ईशान किशन की अर्धशतकीय की बदौलत 289 रन बनाए थे. जिम्बाब्वे की ओर से ब्रैड इवंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत के 5 अहम विकेट अपने नाम किए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने खराब शुरुआत की. सीन विलियम्स के 45 रन के बाद सिकंदर रजा ने 115 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत के करीब ले गए. उन्होंने आठवें विकेट के लिए इवांस के साथ शतकीय साझेदारी की. इवांस ने 28 रन बनाए. अंत में शुभमन गिल ने शानदार कैच पकड़कर रजा को आउट किया और भारत की जीत पक्की की. इस जीत के साथ ही भारत ने छठी बार वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप किया है. वहीं भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए आवेश खान ने 3 विकेट झटके. साथ ही दीपक, अक्षर और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक