अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में आफत की बारिश जारी है। राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं। शहरों में भी जलभराव की स्थिति है। बारिश के कारण जहां प्रदेश के कई जिलों में बिजली गुल हैं वहीं पेयजल की समस्या भी खड़ी हो गई। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव काम जारी है। भारी को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। बारिश से हुए नुकसान और प्रभावितों की स्थिति जानने सीएम शिवराज सिंह आज हवाई सर्वें करेंगे।
इधर मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें उज्जैन, इंदौर संभाग और राजगढ़ में बारिश को लेकर रेड अलर्ट, ग्वालियर, नर्मदापुरम संभाग, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट और चंबल जबलपुर और सागर संभागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसी तरह इंदौर, उज्जैन, भोपाल, चंबल, ग्वालियर, नर्मदापुरम संभाग में तेज हवा के साथ गरज चमक की संभावना जताई गई है। भोपाल, सीहोर, विदिशा समेत 11 जिलों में मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे।
बारिश के साथ एक और परेशानी शुरू हो गई है। आज आधे से ज़्यादा भोपाल में पानी सप्लाई बाधित रहेगी। मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी की एचटी (HT) लाइन पर पेड़ गिरने से कोलार जल प्रदाय प्रभावित रहेगा। नर्मदा परियोजना से जुड़े क्षेत्रों में आंशिक रूप से पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
बड़ा तालाब, कोलार जल प्रदाय और नर्मदा परियोजना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। जहांगीराबाद अशोका गार्डन, सुभाष नगर, कल्पना नगर, नारियल खेड़ा काजी कैंप, पीरगेट, मोती मस्जिद, निशातपुरा, इमाम चौक जवाहर चौक, प्लैटिनम प्लाज़ा, चार मिल, पंचशील नगर, करोंद, बैरागढ़, पुराना भोपाल पूर्णत प्रभावित रहेगा। नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा, शाहपुरा, अंबेडकर नगर, टीटी नगर समेत आधे से ज़्यादा भोपाल को पानी नहीं मिलेगा। बैरसिया तहसील के हिंगोनी और जनकपुरी गांव टापू बन गए हैं। भारी बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी भरा है। पानी में फंसे लगभग 300 लोगों का देर रात रेस्क्यू किया गया। प्रशासन और पुलिस ने बोट की मदद से रेस्क्यू किया। बाढ़ के हालात जानने सीएम हवाई सर्वेक्षण पर निकलेंगे। वे सुबह विदिशा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।बारिश के चलते कई जिलों में भारी तबाही हुई है।
बैरसिया तहसील के हिंगोनी और जनकपुरी गांव टापू बन गए हैं। भारी बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी भरा है। पानी में फंसे लगभग 300 लोगों का देर रात रेस्क्यू किया गया। प्रशासन और पुलिस ने बोट की मदद से रेस्क्यू किया। बाढ़ के हालात जानने सीएम हवाई सर्वेक्षण पर निकलेंगे। वे सुबह विदिशा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।बारिश के चलते कई जिलों में भारी तबाही हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक