![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हाथियों के उत्पात मचाने की घटना देखने और सुनने को मिलते रहते है. ऐसे में एक बार फिर बीच सड़क लोगों का रास्ता रोक खड़ा हो गया, जिसके बाद डर के मारे लोग अपनी गाड़ी को छोड़ दूर खड़े हो गए. जिसके बाद सड़क में खड़ी गाड़ी को हाथी ने धक्का मारकर गिरा दिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है.
बता दें कि, जिले में आए दिन हाथियों आतंक देखने को मिल रहा है. कभी किसानों की फसलों को पहुंचाते हैं. तो कभी सड़कों पर लोगों के लिए मुसीबत बनकर घूमते हुए नजर आ जाते हैं. एक ऐसी ही तस्वीर बालोद जिले के गुरुर परिक्षेत्र से सामने आई है. जहां हाथी रोड क्रॉस करने के दौरान एक बाइक को ठोकर मार कर नीचे गिरा देता है और लोग उसका वीडियो बनाते रहते हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/image-13-26.jpg?w=1024)
हाथी का वीडियो बनाना लोगों के लिए खतरे से खाली नहीं है. बावजूद इसके लोग हाथी के सामने आकर वीडियो बनाते हैं. वहीं बालोद वन अमला लगातार लोगों को सतर्क रहने अपील करते नजर आता है और जिस जगह हाथी मौजूद होता है उस गांव के आसपास के गांव में मुनादी करा लोगों को हाथी से दूर रहने अपील करता है. उसके बाद भी लोग लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं.
देखें वीडियो-
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक