सिंगरौली/मुरैना/रीवा। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार बाप-बेटे को कुचल दिया जिससे बाप की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल है। उसे उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मुरैना में कोचिंग से घर जा रहे एक छात्र को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। इसी तरह रीवा जिले में घर में घुसकर बुजुर्ग व्यक्ति को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया है।
सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शासन चौकी के तियरा गांव में आज एक हाइवा ट्रक ने बैक करने के दौरान एक बाइक सवार को कुचल दिया जिससे बाइक चालक बृजमोहन विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 14 वर्षीय बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। बेटे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक बृजमोहन अपने 14 वर्षीय बेटे को बाइक में बिठाकर गेहूं पिसाने के लिए चक्की जा रहा था तभी ट्रक ने उसे रौंद दिया जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पीछे बैठे 14 वर्ष बेटे को भी गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन एवं ग्रामीण आक्रोशित हो गए। शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया है। चक्काजाम की सूचना मिलते ही कोतवाली एवं शासन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा कर जाम खुलवाया।
मनोज उपाध्याय, मुरैना। जिले के सिहोनिया थाना क्षेत्र के कोलुआ गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने एक छात्र को गोली मार दी। गोली से घायल छात्र को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार कोलुआ गांव निवासी अरविंद बघेल कोचिंग से अपने घर जा रहा था तभी रुगरिया गांव के पास अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने उसे गोली मार दी। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया है। घटना का कारण अज्ञात है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आशुतोष तिवारी, रीवा। जिले के बिछिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटलो गांव में 60 वर्षीय वृद्ध की देर रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले को जांच में लिया। मृतक रामिलन अपने बेटे बहू के साथ ही रहता था। बीती रात को आखिरी बार उनकी बहू ने खाना दिया और वो सोने चली गई। सुबह उनके पोते ने उनको चाय देने पहुंचा तो दरवाजा खोलते ही उसकी चीख निकल गई। राममिलन का शव खून से लथपथ पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्मार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजवा दिया है। थाना प्रभारी जगदीश सिंह ने बताया की वृद्ध के गले में चाकू से वार कर मौत के घाट इतार दिया गया है। उन्होंने अंधेकत्ल की गुत्थी जल्द ही सुलझाने का दावा किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक