तीन बार ऑस्कर प्राप्त करने वाली फिल्म ‘अवतार’ फिल्म एक बार फिर 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के रिलीज को लेकर खुद डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है. फिल्म के निमार्ताओं ने 4K हाई डायनेमिक रेंज में सिनेमाघरों में फिल्म की वापसी से पहले एक ट्रेलर और एक पोस्टर जारी किया. फिल्म एक लकवाग्रस्त अमेरिकी मरीन की कहानी बताती है, जो एक अनोखे मिशन पर पेंडोरा नामक अल्फा सेंटौरी स्टार सिस्टम में रहने योग्य चंद्रमा के लिए भेजा जाता है.

बता दें कि, फिल्म का निर्देशन कनाडा के फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून ने किया है. फिल्म के नए ट्रेलर में को अगर आप देखें तो पाएंगे कि फुटेज काफी अपडेटेड हैं. बड़े पर्दे पर फिल्म को दोबारा देखकर लोगों को अलग तरह से कनेक्शन बनाने में मदद मिलेगी. जानकारी के अनुसार अवतार के बाद से ही 3डी फिल्मों ने अपना मार्केट शुरू किया था.

जेम्स इससे पहले ‘टाइटैनिक’, ‘द टर्मिनेटर’ और ‘टर्मिनेटर 2: जजमेंट डे’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं. ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’, 16 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में आएगी. बता दें अवतार के इस पार्ट ने कमाई के जो रिकॉर्ड हासिल किए हैं वो अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है. फिल्म को 3 अकादमी पुरस्कार दिए गए थे.