नई दिल्ली. कांग्रेस में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर चल रही चर्चाओं के बीच अब ऐसी चर्चा प्रमुख से हो रही है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पार्टी के नए अध्यक्ष हो सकते हैं. उनके नाम पर गांधी परिवार ने सहमति बना ली है. सूत्रों के मुताबिक खबर यह भी है कि सोनिया गांधी की ओर से गहलोत से पार्टी की कमान संभालने को कहा गया है. हालांकि अभी इस पर अधिकृत तौर पर कहीं से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
वैसे गहलोत को गांधी परिवार का बेहद विश्वासपात्र माना जाता है. वहीं यह भी खबर है कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया है. राहुल गांधी नहीं चाहते कि मौजूदा वक्त में गांधी परिवार का कोई सदस्य पार्टी में अध्यक्ष पद का दायित्व संभाले. वे फिलहाल चाहते हैं कि कोई गैर गांधी पार्टी का नया अध्यक्ष हो.
गैर गांधी के फार्मूले में गहलोत के नाम पर मुहर लग सकती है. उन्हें लेकर पार्टी में कोई विवाद भी नहीं दिखता है, लेकिन कांग्रेस में एक धड़ा ऐसा भी, जो चाहता है कि राहुल गांधी ही पार्टी में कमान संभाले. इन तमान चर्चाओं के बीच माना जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो गहलोत ही नए अध्यक्ष होंगे. सोनिया गांधी स्वास्थ्यगत कारणों से अध्यक्ष पद के दायित्वों से मुक्त होना चाहती हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक