रायपुर. लोक सुराज अभियान की समाप्ति के साथ ही इसको लेकर पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने जहां लोक सुराज अभियान के समापन के बाद इसकी सफलता को लेकर कई दावे किए,वहीं पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आज सुबह एक के बाद एक चार ट्वीट कर लोक सुराज अभियान का मजाक उड़ाया.
अपने ट्वीट में भूपेश ने CM को झूठेश्वर बाबा संबोधित किया है. अपने पहले ट्वीट में भूपेश ने लिखा कि मुख्यमंत्री लोक सुराज अभियान के तहत एक प्रतिशत गांव का भी दौरा नहीं कर पाए. उन्होंने लोक सुराज अभियान को लोक सुराज अभियान बताया और इसे जुमला दिवस बताया. आईये आपको दिखाते हैं भूपेश द्वारा किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट..