कपिल मिश्रा, शिवपुरी। जिले में सरकारी स्कूल भवनों पर कब्जा कर भूसा भरने, मवेशी बांधने के तो दर्जनों मामले पहले सामने आए थे। अब शिवपुरी जिले के पोहरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत ककरई के ग्राम बेहरदा में सरकारी स्कूल पर दबंगों द्वारा कब्जा कर मकान और दुकान बनाने का मामला सामने आया है। खास बात यह है कि स्कूल भवन पर पिछले कई सालों से कब्जा है, लेकिन जिम्मेदार पूरी तरह से मौन साधे हुए हैं। मामले की शिकायत कलेक्टर को गई है। अब देखना होगा कि स्कूल को दबंगों के चंगुल से मुक्त कराया जाएगा या नहीं।
बता दें कि ग्राम बेहरदा में करीब छह साल पहले नवीन स्कूल भवन बनाया गया था। जिसके बाद पुराने भवन को खाली कर स्कूल नए भवन में शुरू हो गया था। खास बात यह है कि जिस स्कूल भवन पर कब्जा किया गया है, उस स्कूल के शिक्षक सालों से रोजाना स्कूल आते-जाते हैं। सीएसी, बीएसी सहित तमाम अधिकारियों ने इन सालों में स्कूल के सैंकड़ों बार निरीक्षण किए हैं, लेकिन किसी ने भी आज तक स्कूल को कब्जामुक्त कराने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है।
ग्रामीणों का कहना है कि एक ओर जहां सरकारी भवन में गांव का दबंग परिवार रह रहा है। वहीं दूसरी ओर गांव की स्थिति यह है कि गांव में आंगनबाड़ी केंद्र तक नहीं है। गांव का आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवन में चल रहा है। जहां बच्चों को न तो ठीक से बैठने के लिए जगह है और न ही खेलने के लिए। अगर इस भवन को कब्जामुक्त करवा कर इसमें आंगनबाड़ी केंद्र खुलवा दिया जाए तो बच्चों को तो सुविधा होगी ही साथ ही सरकारी भवन का भी सदुयोग हाे जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक