राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 100 करोड़ की लागत से नया बीजेपी दफ्तर बनाया जाएगा. जिसकी जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. बीजेपी कार्यालय की छत पर हेलीकॉप्टर उतारने की भी व्यवस्था की जा रही है. पुराने आरटीओ कार्यालय में बीजेपी दफ्तर शिफ्ट होगा. पुराना कार्यालय तोड़कर 10 मंजिला बिल्डिंग बनाई जाएगी. करीब 50 हजार वर्ग फीट का कंस्ट्रक्शन होगा.
तीन प्रतिमा की जाएंगी स्थापित
बीजेपी की इसी हाईटेक ऑफिस से ही 2023 का चुनाव लड़ा जाएगा. वर्तमान बीजेपी कार्यालय की तर्ज पर ही शिफ्टिंग मुख्यालय रहेगा. वर्तमान कार्यालय से बड़ा गार्डन रहेगा. पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता विजयराजे सिंधिया की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी. सन 1991 में बीजेपी ऑफिस बना था.
भ्रष्टाचार के पैसे से बनेगा बीजेपी दफ्तर- कांग्रेस
कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज केके मिश्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार के पैसे से बीजेपी दफ्तर बनेगा. अस्पतालों के निर्माण में भ्रष्टाचार हो रहा है. काली कमाई बीजेपी कार्यालय में लगाने की तैयारी चल रही है. बीजेपी आरटीओ की बेशकीमती जमीन भी हड़पना चाहती है. इसलिए आरटीओ कार्यालय में बीजेपी दफ्तर शिफ्ट हो रहा है.
कांग्रेस ट्रस्टों के पास 10 हजार करोड़ की संपत्ति है- बीजेपी
बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि बात चली है तो दूर तलक जाएगी. कांग्रेस ट्रस्टों के पास 10 हजार करोड़ की संपत्ति है. ट्रस्टों की अध्यक्ष या पदेन महोदया हैं. यह संपत्ति कांग्रेस के ट्रस्टों के पास कहां से आई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक