रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 26.08.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि दोपहर को 12 बजकर 23 मिनट तक दिन शुक्रवार अश्लेशा नक्षत्र सायंकाल को 06 बजकर 33 मिनट तक आज चंद्रमा कर्क राशि में आज का राहुकाल दिन को 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 05 मिनट तक होगा.
आज के राशियों का हाल
मेष राशि – धार्मिक यात्रा संभव. बड़ों से सहयोग तथा पिता का साथ मिलेगा. जीवनसाथी पर खर्च संभव. नये व्यक्ति से धोखा संभव. गुरू के उपाय – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.
वृषभ राशि – विरोधियों से लाभ की संभावना. आत्मविष्वास में वृद्धि. घरेलू खर्च में वृद्धि. किसी पुराने शत्रु से हानि संभव. शुक्र के उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
मिथुन राशि – अध्ययन के क्षेत्र में सफलता. पदोन्नति या नौकरी में परिवर्तन. घरेलू कलह से तनाव. वाणी की कटुता कष्टदायक. शनि के उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. उड़द या तिल दान करें.
कर्क राशि – व्यवसायिक लाभ. आय में वृद्धि तथा नये प्रोजेक्ट की प्राप्ति. पितृपक्ष से तनाव की संभावना. व्यसन से हानि एवं अपयश. बुध के उपाय – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें.
सिंह राशि – राजनैतिक सर्पोट या काम से अचानक लाभ की प्राप्ति. मनोरंजन या इमोषनल रिष्तों में दिन बितायेंगे. विवादों से बचें. राहु के उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.
कन्या राशि – कार्य से नई पहचान देंगे. व्यवसायिक कार्य हेतु लोन की प्राप्ति. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि. वातरोग से कष्ट. केतु के उपाय – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.
तुला – पारिवारिक अशांति से मानसिक कष्ट. व्यसन या गलत संगति हानिकारक. व्यवसायिक कार्य में विलंब. केतु के उपाय – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.
वृश्चिक – नये एक्टेंशन के प्रयास करेंगे. लगातार भागदौड करना पड सकता है. रिश्तों में तालमेल बढ़ेगा. चंद्रमा के निम्न उपाय करें – उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.
धनु – आज धार्मिक कार्य में शामिल होंगे. पारिवारिक सुखों में वृद्धि संभव. वाहन से कष्ट. सूर्य के उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.
मकर – लंबी यात्रा के योग. साक्षात्कार में सफलता. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता. लोहे या भारी लकड़ी के सामान से चोट संभव. मंगल के उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
कुंभ – नई जिम्मदारी बढ़ेगी तथा कार्यबोझ बढ़ेगा. हास्पिटल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. परिवार में शुभ समाचार प्राप्त होगा. बृहस्पति के उपाय – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें.
मीन – आज आहार का अनियमित होना उदर कष्ट दे सकता है. असयमित व्यवहार ना करें. अपरिचित लोगों पर भरोसे से बचें. शुक्र की शांति के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.