रायपुर. जरुरतमंदों को आवास उपलब्ध कराने को चलाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना को लोगों तक पहुंचाने या उसका लाभ देने में छत्तीसगढ़ पूरे देश में अव्वल रहा है. सरकार और उसके अधिकारियों के लिए चुनावी साल में ये खुशी देने वाली खबर है.
केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई परफारमेंस रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ को पहला स्थान हासिल हुआ है. खास बात ये है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में सबसे ज्यादा लाभ प्रदान करने वाले जिलों की लिस्ट में राज्य का धमतरी जिला टाप पर है.
राजधानी रायपुर तीसरे और मुख्यमंत्री रमन सिंह का होम डिस्ट्रिक्ट राजनांदगांव छठे स्थान पर है. केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई सूची में देश के दस जिलों की लिस्ट में पांच जिले सिर्फ छत्तीसगढ़ राज्य के ही हैं. इससे पता चलता है कि राज्य में योजना का क्रियान्वयन कितनी तेजी औऱ बेहतर तरीके से हो रहा है.
केंद्र सरकार की लिस्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बाद उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर और मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा है. वैसे सरकार औऱ अधिकारियों के लिए ये राहत भरी खबर है कि केंद्र द्वारा चलाई गई योजना में राज्य का शानदार प्रदर्शन रहा है.